Movie prime

Rajasthan : CM भजनलाल, गवर्नर हरिभाऊ बागड़े की मौजूदगी में बीकानेर के पुलिस निरीक्षक गुरजिन्द्रसिंह सहित 17 सम्मानित

 

मधु आचार्य 'आशावादी'

RNE Network, Udaipur.  राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह - 2025 के दो दिवसीय कार्यक्रमों की शुरूआत शनिवार को राज्यपाल के एट होम कार्यक्रम के साथ हुई। Rajasthan : CM भजनलाल, गवर्नर हरिभाऊ बागड़े की मौजूदगी में बीकानेर के पुलिस निरीक्षक गुरजिन्द्रसिंह सहित 17 सम्मानित राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े शनिवार अपराह्न बाद सहेलियो की बाड़ी पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने उनकी अगवानी की। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय धुन के साथ हुआ। इसके पश्चात माननीय राज्यपाल ने 15 पुलिस अधिकारियों को पुलिस पदक प्रदान किए। वहीं विशिष्ट उपलब्धियों के लिए 6 लोगों को प्रशस्ति पत्र से नवाजा। स्वाल्पाहार के पश्चात राष्ट्रीय धून के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। Rajasthan : CM भजनलाल, गवर्नर हरिभाऊ बागड़े की मौजूदगी में बीकानेर के पुलिस निरीक्षक गुरजिन्द्रसिंह सहित 17 सम्मानित इस दौरान जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी, मुख्य सचिव सुधांश पंत, पुलिस महानिदेशक उत्कल रंजन साहू, राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, लोकसभा सांसद डॉ मन्नालाल रावत, उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन, ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, वल्लभनगर विधायक उदयलाल डांगी, संभागीय आयुक्त प्रज्ञा केवलरमानी, जिला कलक्टर अरविन्द पोसवाल सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण तथा अन्य आमंत्रित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सपना शाह एवं चंद्रशेखर पारीक ने किया। Rajasthan : CM भजनलाल, गवर्नर हरिभाऊ बागड़े की मौजूदगी में बीकानेर के पुलिस निरीक्षक गुरजिन्द्रसिंह सहित 17 सम्मानित इनका हुआ सम्मान :  एट होम कार्यक्रम में बांसवाड़ा के तत्कालीन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कानसिंह भाटी, पुलिस दूरसंचार अजमेर रेंज के तत्कालीन उपाधीक्षक व हाल एएसपी एसीबी जालौर श्री वेदप्रकाश, सांचौर के तत्कालीन वृत्ताधिकारी व हाल एएसपी एसीबी जोधपुर श्री मांगीलाल राठौड़, रिजर्व पुलिस लाइन उदयपुर के तत्कालीन आरआई व हाल उपाधीक्षक पुलिस दूरसंचार उदयपुर के श्री अनिलकुमार रेवड़िया, पुलिस मोटर ड्राइविंग स्कूल बीकानेर के पुलिस निरीक्षक श्री गुरजिन्द्रसिंह, एसओजी जयपुर के तत्कालीन एसआई व हाल निरीक्षक झुंझुनूं श्री गोपालसिंह जांगिड़, Rajasthan : CM भजनलाल, गवर्नर हरिभाऊ बागड़े की मौजूदगी में बीकानेर के पुलिस निरीक्षक गुरजिन्द्रसिंह सहित 17 सम्मानित मुख्यमंत्री सुरक्षा जयपुर के उपनिरीक्षक श्री सुरेंद्रसिंह शेखावत, पांचवी बटालियन आरएसी जयपुर के तत्कालीन प्लाटून कमाण्डर व हाल महाराणा प्रताप बटालियन प्रतापगढ़ के कंपनी कमाण्डर श्री हवासिंह, जिला विशेष शाखा जयपुर के सहायक उप निरीक्षक श्री कल्याण सहाय शर्मा, राजस्थान पुलिस अकादमी जयपुर के पुलिस निरीक्षक श्री रामप्रसाद शर्मा, जिला विशेष शाखा जयपुर ग्रामीण के सहायक उप निरीक्षक श्री बाबूलाल जाट, सीआईडी एसएसबी जयपुर के सहायक उप निरीक्षक श्री पप्पू कुमावत, एमबीसी खेरवाड़ा के तत्कालीन कांस्टेबल श्री नरेंद्रकुमार, प्रथम बटालियन आरएसी जोधपुर के कांस्टेबल श्री छगनाराम तथा एसओजी यूनिट अजमेर के कांस्टेबल श्री रामदेव को भी राज्यपाल पुलिस पदक से सम्मानित किया गया। Rajasthan : CM भजनलाल, गवर्नर हरिभाऊ बागड़े की मौजूदगी में बीकानेर के पुलिस निरीक्षक गुरजिन्द्रसिंह सहित 17 सम्मानित इसके अलावा समाज सेवा क्षेत्र से जगतपुरा जयपुर निवासी डॉ मनीषा सिंह, बासनी जोधपुर निवासी श्री धर्मेंद्र बिश्नोई, श्री मिथिलेश श्रीवास्तव, तितरडी उदयपुर निवासी लेक्रोज खिलाड़ी सुश्री सुनीता मीणा, हाथीराम का उड़ा जोधपुर निवासी बैडमिंटन खिलाड़ी संस्कार सारस्वत, लोक संगीत क्षेत्र के बाड़मेर निवासी श्री फकीरा खान को भी राज्यपाल ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। Rajasthan : CM भजनलाल, गवर्नर हरिभाऊ बागड़े की मौजूदगी में बीकानेर के पुलिस निरीक्षक गुरजिन्द्रसिंह सहित 17 सम्मानित