Movie prime

Rajasthan Bye Election 2024 : बीजेपी ने आखिरी राउंड में कांटे के टक्कर में सलूम्बर सीट भी बचाई

 
Nov 23, 2024, 02:58 PM

धीरेंद्र आचार्य

  • तीन दिग्गजों के परिजन हारे : किरोडीलाल मीणा के भाई, हनुमान बेनीवाल की पत्नी, बृजेन्द्र ओला के पुत्र चुनाव हारे
RNE Network, Rajasthan. राजस्थान में विधानसभा के उपचुनाव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष मदनसिंह राठौड़ की जोड़ी हिट हो गई। सात सीटों पर हुए चुनाव में बीजेपी ने 05 पर जीत दर्ज कर एक तरह से क्लीन स्वीप कर दिया। हालांकि लगातार चल रहे राउन्ड में भाजपा चार सीटों पर जीत दर्ज करती नजर आ रही थी लेकिन आखिरी राउन्ड में कांतते के टक्कर के बीच सलूंबर सीट भी बचा ली। Rajasthan Bye Election 2024 : बीजेपी ने आखिरी राउंड में कांटे के टक्कर में सलूम्बर सीट भी बचाई Rajasthan Bye Election 2024 : बीजेपी ने आखिरी राउंड में कांटे के टक्कर में सलूम्बर सीट भी बचाईऐसे में देखा जाए तो इस चुनाव में भाजपा ने जबरदस्त लीड ली है। वजह, उपचुनाव की सात सीटों में से एक पर पहले उसके एमएलए था। अब पार्टी ने कांग्रेस से चार और RLP से एक सीट छीन विधानसभा में अपना कुनबा बढ़ाया है। कांग्रेस को इस चुनाव में जहां सबसे बड़ा नुकसान हुआ हैं वहीं राजस्थान विधानसभा में अब RLP का प्रतिनिधित्व नहीं रह गया है। Rajasthan Bye Election 2024 : बीजेपी ने आखिरी राउंड में कांटे के टक्कर में सलूम्बर सीट भी बचाई जानिये नतीजे : सातों सीटों में से पांच झुंझुनूं, खींवसर, देवली-उनियारा, सलूंबर, रामगढ़ पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है। एक सीट चौरासी भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) के खाते में गई है। कांग्रेस को एक सीट दौसा पर संतोष करना पड़ रहा है। यहां कांटे की टक्कर में जहां कांग्रेस के दीनदयाल बैरवा को 2300 की लीड मिली है। यहां बीजेपी ने रीकाउंटिंग की मांग की है। इस सीट पर मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन मीणा भाजपा प्रत्याशी हैं। Rajasthan Bye Election 2024 : बीजेपी ने आखिरी राउंड में कांटे के टक्कर में सलूम्बर सीट भी बचाईखींवसर में हनुमान बेनीवाल की पत्नी कनिका बेनीवाल को भाजपा के रेवंतराम डांगा ने 13 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है। ​​​​​इसी तरह, ​​सलूंबर विधानसभा क्षेत्र के आखिरी राउंड में बाजी पलट गई और भाजपा की शांता मीना ने जीत दर्ज की। शांता ने भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) प्रत्याशी जितेश कुमार कटारा को शिकस्त दी है। Rajasthan Bye Election 2024 : बीजेपी ने आखिरी राउंड में कांटे के टक्कर में सलूम्बर सीट भी बचाईझुंझुनूं विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भांबू ने जीत दर्ज की है। यहां कांग्रेस सांसद बृजेन्द्र ओला के पुत्र अमित ओला हार गए। देवली-उनियारा में भाजपा के राजेंद्र गुर्जर, रामगढ़ से भाजपा प्रत्याशी सुखवंत सिंह ने कांटे की टक्कर में जीत दर्ज की है। वहीं चौरासी विधानसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) प्रत्याशी अनिल कुमार कटारा ने बाजी मारी है। Rajasthan Bye Election 2024 : बीजेपी ने आखिरी राउंड में कांटे के टक्कर में सलूम्बर सीट भी बचाई Rajasthan Bye Election 2024 : बीजेपी ने आखिरी राउंड में कांटे के टक्कर में सलूम्बर सीट भी बचाई Rajasthan Bye Election 2024 : बीजेपी ने आखिरी राउंड में कांटे के टक्कर में सलूम्बर सीट भी बचाई