Movie prime

Rajasthan : CM भजनलाल PM मोदी से मिले, दिया कुमारी-देवनानी की राज्यपाल से मुलाकात

 

RNE NETWORK.

राजस्थान की भजनलाल सरकार में बड़े बदलावों के लगातार आ रहे संकेतों के बीच हलचल नजर आ रही है। नेताओं की दिल्ली-जयपुर के बीच चल रही भागमभाग और मुलाकातों के कई मायने निकाले जा रहे हैं। खासतौर पर PM मोदी से CM भजनलाल की मुलाकात के बाद राजस्थान के राजभवन बढ़ी हलचल पर राजनीतिक विश्लेषकों की नजर हैं।

CM-PM की मुलाकात क्यों महत्वपूर्ण :

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कल यानी सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और काफी लंबी बातचीत चली। यहां गौर करने की बात यह भी है कि PM से राजस्थान के CM की यह मुलाक़ात PMO की बजाय प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर हुई। हालांकि राजस्थान सरकार ने कहा है कि इस मीटिंग में CM Bhajan Lal ने राजस्थान के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री शर्मा ने प्रधानमंत्री को विकसित राजस्थान-2047 के संकल्प को साकार करने के लिए किए जा रहे प्रयासों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विकसित राजस्थान-2047 विजन डॉक्यूमेंट युवा, महिला, गरीब और किसान को केन्द्र में रखते हुए विकसित भारत-2047 की आकांक्षाओं के अनुरूप राजस्थान का चहुंमुखी विकास सुनिश्चित करेगा।

खुद भजनलाल ने ये कहा : 

PM से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में CM शर्मा ने कहा, दिल्ली का दौरा राजस्थान के लिए अच्छा रहता है। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान की डबल इंजन सरकार प्रदेश की समग्र प्रगति के लिए समर्पित होकर कार्य कर रही है। इसमें हमें केन्द्र सरकार का पूरा सहयोग मिल रहा है और संयुक्त प्रयासों से राजस्थान तेजी से विकास के पथ पर अग्रसर हो रहा है।

दीया कुमारी-देवनानी राज्यपाल बागड़े से मिले : 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की PM मोदी से मुलाकात के अगले ही दिन आज यानी मंगलवार को राजस्थान के राजभवन में हलचल देखी गई है।

Title

उपमुख्यमंत्री दीयाकुमारी राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े से मिलने पहुंची है। इसके साथ ही विधानसभाअध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी राज्यपाल से मुलाकात की है। हालांकि राजभवन ने इन दोनों मुलाकातों को सामान्य शिष्टाचार भेंट बताया है। कहा गया है कि शिष्टाचार भेंट के दौरान विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

सवाल : क्या बदल रहा है मंत्रिमंडल ? : 

इन मुलाकातों के बाद मंत्रिमंडल में बदलाव शीघ्र होने के कयासों को बल मिला है। ऐसा माना जा रहा है कि मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल फेरबदल, राजनीतिक नियुक्तियों और सरकार के कामकाज पर चर्चा हुई है। यह कयास इसलिए भी लगाया जा रहा है क्योंकि हाल ही गुजरात में मंत्रिमंडल फेरबदल से पहले कुछ इसी तरह के संकेत मिले थे। वहां अप्रत्याशित रूप से पूरे मंत्रिमंडल का इस्तीफा लेकर नए सिरे से मंत्री बनाए गए थे।

राजे का अंदाज और सक्रियता, किरोड़ी के तेवर :

राजस्थान में पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज नेता वसुंधरा राजे की सक्रियता और अंदाज यहां भाजपा की अंदरूनी राजनीति के हालत बयान करते हैं। राजे के प्रदेशभर में दौरे हो रहे हैं और स्वागत में लोग उमड़ रहे हैं। अंता विधानसभा उपचुनाव का टिकट फाइनल होने से पहले मुख्यमंत्री और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष उनके घर गए और लंबी बातचीत हुई। यहां एक बात यह भी उल्लेखनीय है कि पिछली बार जब राजस्थान के मुख्यमंत्री दिल्ली में पीएम मोदी से मिले थे उससे ठीक एक दिन पहले वसुंधरा राजे की पीएम से लंबी मीटिंग हुई थी। हाल ही बांसवाड़ा दौरे पर जब पीएम आए तो मंच पर मोदी के सामने वसुंधरा के जो तेवर दिखे उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसके साथ ही राजस्थान में कानून-व्यवस्था के हालात पर सरकार के ही मंत्री किरोड़ीला मीणा लगातार सवाल उठा रहे हैं। ASI भर्ती मामले में सरकार डिफेंस मोड में नजर आई है।

ऐसे में लगातार बढ़ रही मुलाकातें और हलचल बता रही है कि राजस्थान की भजनलाल सरकार में कुछ बड़ा होने वाला है। बड़ी संख्या में राजनीतिक नियुक्तियों पर भी एक साथ मुहर लग सकती है।

 

FROM AROUND THE WEB