Movie prime

Rajasthan Election : निकाय-पंचायत चुनाव को लेकर फील्ड पोस्टिंग वाले अधिकारियों के तबादलों पर रोक

03 साल से एक जिले में जमे अधिकारी 30 अप्रैल तक हटेंगे
फील्ड पोस्टिंग वाले अधिकारियों के ट्रांसफर पर रोक, गृह जिलों से हटेंगे
मतदाता सूची प्रकाशन होने तक एसडीएम, तहसीलदार और वोटर लिस्टप्रक्रिया से जुडे अधिकारियों का स्थानान्तरण नहीं होगा 
 

RNE Jaipur. 
 

राजस्थान राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में होने वाले नगर निकाय और पंचायत चुनावों को देखते हुए फील्ड पोस्टिंग वाले अधिकारियों के तबादलों और पोस्टिंग पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। इसके साथ ही जो अधिकारी अपने गृह क्षेत्र में पदस्थापित है, उन्हें 28 फरवरी तक हटाने के निर्देश दिए गए है। 
ad21

आयोग ने साफ किया है कि एक स्थान पर तीन साल या उससे ज्यादा समय से काम कर रहे अधिकारियों को भी अनिवार्य रूप से स्थानान्तरित किया जाएगा। इसके लिए 30 अप्रैल तक की तारीख तय की गई है। 
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार ये निर्देश चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ लागू होंगे और चुनाव प्रक्रिया पूरी होने तक प्रभावी रहेंगे। 

 

आयोग ने मतदाता सूची तैयार करने के काम में लगे अधिकारियों के तबादलों को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किये है। अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन होने तक एसडीएम, तहसीलदार और वोटर लिस्ट तैयार करने की प्रक्रिया से जुडे अधिकारियों का स्थानान्तरण नहीं किया जाएगा।

FROM AROUND THE WEB