Movie prime

Rajasthan Vidhansabha : नेता प्रतिपक्ष जूली भाजपा पर हमला करते अर्जुनराम के बारे में ये बोले !

 

धीरेंद्र आचार्य 

RNE Jaipur. राजस्थान विधानसभा में पक्ष-विपक्ष के बीच सात दिन से चल रहा गतिरोध टूटने के बाद गुरुवार शाम को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने जहां अपनी बात रखी वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी बजट पर चर्चा का जवाब दिया। https://youtube.com/shorts/6-rgQraSCJ0?si=BSzEndujROvEuior अपने भाषण की शुरुआत जूली ने जहां ‘उसूलों पर जहां आंच आये टकराना जरुरी है..’ काव्यपंक्तियां रखी। इसके साथ ही दलित को लेकर कांग्रेस पर लगाये गये आरोपों का जिक्र करते हुए भाजपा पर पलटवार कर दिया। कहा, देश में 21 जगह भाजपा की सरकारें हैं इनमें से एक भी दलित मुख्यमंत्री नहीं है। कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष भी दलित है। खुद की ओर इंगित करते हुए जूली बोले, राजस्थान में 75 साल में पहली बार नेता प्रतिपक्ष एक दलित बना है। यह भी कांग्रेस ने बनाया है। पिछली कांग्रेस सरकार में चार दलित और पांच आदिवासी मंत्री थे। Rajasthan Vidhansabha : नेता प्रतिपक्ष जूली भाजपा पर हमला करते अर्जुनराम के बारे में ये बोले ! जूली ने केन्द्र की मोदी सरकार को भी इस मुद्दे पर निशाने पर लिया। कहा "केंद्र सरकार में आपके शीर्ष मंत्रालय में एक भी दलित मंत्री नहीं है। राजस्थान के अर्जुनराम मेघवाल दलित हैं लेकिन वे कैबिनेट मंत्री नहीं हैं। यह दलित के बारे में आपकी पसंद है।" (In Union government you dont even a Dalit minister in your top ministries. Mr.Arjunram meghwal from Rajasthan is a Dalit but he is not even a Cabinet minister. This is your liking about Dalits.) Rajasthan Vidhansabha : नेता प्रतिपक्ष जूली भाजपा पर हमला करते अर्जुनराम के बारे में ये बोले ! जूली के इस हमले पर सदन में छींटाकशी भी हुई। इस पर वरिष्ठ कांग्रेसी विधायक राजेंद्र पारिक ने हस्तक्षेप किया। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने भी टोकाटोकी नहीं करने की नसीहत दी। Rajasthan Vidhansabha : नेता प्रतिपक्ष जूली भाजपा पर हमला करते अर्जुनराम के बारे में ये बोले ! Rajasthan Vidhansabha : नेता प्रतिपक्ष जूली भाजपा पर हमला करते अर्जुनराम के बारे में ये बोले !

FROM AROUND THE WEB