Movie prime

राज्य विधानसभा चुनाव की धमक, दलीय उठापटक शुरू, बागी विधायक पांडियन डीएमके में शामिल हो गए

 

RNE Network.

अगले साल तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव होने है। उसकी धमक अभी से आनी आरम्भ हो गयी है। सबसे पहले तो मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने चुनाव आयोग पर हमला बोला। मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण पर सवाल उठाए और मामला सुप्रीम कोर्ट में ले जाने की बात कही।
ad1

अब तमिलनाडु में दलबदल भी आरम्भ हो गया है, उससे भी इस बात का अहसास हो रहा है कि विधानसभा चुनाव आ गए है। दलबदल का पहला झटका अन्नाद्रमुक को लगा है। एआईडीएमके बागी विधायक मनोज पांडियन ने पार्टी छोड़ के द्रमुक ( डीएमके ) की सदस्यता ले ली है। सीएम स्टालिन की उपस्थिति में डीएमके में शामिल होने के बाद उन्होंने विधायक पद से भी इस्तीफा की घोषणा की। पांडियन पूर्व सीएम ओ पन्नीरसेल्वम के समर्थक माने जाते रहे है।

FROM AROUND THE WEB