Movie prime

 मिज़ोरम की डम्पा और जम्मू-कश्मीर की नगरोटा सीट का परिणाम घोषित, बाकी सीटों पर कांग्रेस, BJP, JMM और AAP में कड़ा मुकाबला जारी

 

RNE Network.
 

बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना के साथ ही आज ही सात राज्यों में आठ विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनावों के लिए भी मतगणना शुरू हो गई है। जिसमें एक सीट का परिणाम भी सामने आ गया है। मिज़ोरम में डम्पा से मिजो नेशनल फ्रंट उम्‍मीदवार डॉ आर ललथंगलियाना 562 वोटों से चुनाव जीत गए हैं। इसके साथ ही जम्‍मू कश्‍मीर की नगरोटा सीट से भारतीय जनता पार्टी की उम्‍मीदवार देवयानी राणा विजयी हुई हैं। लेकिन बाकी निर्वाचन क्षेत्र जिसमें- जम्मू-कश्मीर में बडगाम, राजस्थान में अंता, झारखंड में घाटशिला, तेलंगाना में जुबली हिल्स, पंजाब में तरनतारन और ओडिशा में नुआपाड़ा में मतगणना जारी है।

मतगणना शुरु होने के साथ ही उपचुनावों के रुझान भी सामने आने लगे हैं बडगाम से जेकेएन उम्‍मीदवार आगा सईद मोहम्‍मद अल मोसवी शुरुआती बढ़ते के बाद अब पीछे हो गए हैं। नगरोटा से भारतीय जनता पार्टी की उम्‍मीदवार देवयानी राणा बढ़त बनाए हुए हैं।

राजस्थान में अंता सीट की बात करें तो से कांग्रेस उम्‍मीदवार प्रमोद जैन भाया शुरुआती रुझानों में पीछे चल रहे थे लेकिन फिलहाल उन्होंने निर्दलीय उम्‍मीदवार नरेश मीणा को पीछे छोड़ते हुए बढ़त बना ली है।

वहीं झारखंड में घाटशिला से झारखंड मुक्ति मोर्चा के उम्‍मीदवार सोमेश चंद्र सोरेन बढ़त बनाए हुए हैं। पंजाब में तरनतारन से आम आदमी पार्टी उम्‍मीदवार हरमित सिंह संधु आगे चल रहे हैं। ओडिशा में नुआपाड़ा से भाजपा उम्‍मीदवार जय ढोलकिया बढ़त बनाए हुए हैं। तेलंगाना में जुबली हिल्स सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार नवीन यादव आगे चल रहे हैं।

FROM AROUND THE WEB