113 पदों पर संविदा पर लेंगे सेवानिवृत्त कर्मचारी, शहरी सुधार के रिक्त पदों पर लेंगे सेवानिवृत्त कर्मचारियों को
Nov 12, 2025, 11:34 IST
RNE Network.
स्वायत्त शासन विभाग ने शहरी सुधार के लिए 113 रिक्त पदों पर संविदा भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
इसके तहत राजस्थान नगर पालिका ( प्रशासनिक एवं तकनीकी ) सेवा और अधीनस्थ सेवा से सेवानिवृत्त अधिकारी व कर्मचारियों के आवेदनों की छंटनी और चयन के लिए विभाग ने चार सदस्यीय समिति गठित की है। इसमें निदेशालय के अतिरिक्त निदेशक को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि मुख्य अभियंता ( वित्त ), वित्तीय सलाहकार और वरिष्ठ नगर नियोजक सदस्य रहेंगे।

