राहुल गांधी मामले में रोशन सिन्हा को राहत मिली, राहुल गांधी के भाषण को तोड़ मरोड़कर पेश करने का आरोप
Nov 14, 2025, 09:51 IST
RNE Network.
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रोशन सिन्हा को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। वे राहुल गांधी के भाषण को तोड़ मरोड़कर पेश करने के एक मामले में आरोपी है।
सुप्रीम कोर्ट ने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर रोशन सिन्हा को अग्रिम जमानत दी है। उन पर आरोप था कि उन्होंने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के लोकसभा भाषण को तोड़ मरोड़कर पेश किया और दावा किया कि उन्होंने हिंदुओं को हिंसक कहा। तेलंगाना में कांग्रेस कार्यकर्ता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की गई थी। कोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाते हुए जांच में सहयोग का निर्देश दिया।

