Movie prime

समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह का लखनऊ में निधन, घोसी विधानसभा में शोक की लहर

 

RNE Network.
 

यूपी के मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र के समाजवादी पार्टी के विधायक सुधाकर सिंह का लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। दो दिन पहले सीने में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान उनका निधन हो गया।

सुधाकर सिंह ने हाल ही में भाजपा के दारा सिंह चौहान को हराकर उपचुनाव में विधायक पद हासिल किया था। वे पहले मधुबन और घोसी विधानसभा से कुल तीन बार विधायक रह चुके थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

FROM AROUND THE WEB