Movie prime

हादसों पर जोगेश्वर गर्ग का अजीब बयान: बोले, ग्रहों की दशा के कारण हो रहे हादसे

 

RNE Network.

प्रदेश में लगातार हो रहे सड़क हादसों के बीच विधानसभा के सरकारी मुख्य सचेतक व जालौर विधायक जोगेश्वर गर्ग ने अजीबोगरीब बयान दिया है, जिसे संवेदनहीनता की पराकाष्ठा माना जा रहा है। 
ad1

उन्होंने इन घटनाओं को विभागीय लापरवाही से अधिक ज्योतिषीय भविष्यवाणी और ग्रहों की दशा का परिणाम बताया। उन्होंने कहा, 2082 विक्रम संवत के आरम्भ में ज्योतिषियों ने हादसों और आगजनी की घटनाओं की आशंका जताई थी, जो अब सच हो रही है।
 

यह बयान ऐसे समय आया है जब हादसों के कई मामलों में परिवहन विभाग, ट्रैफिक पुलिस और प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे है।
 

अजब उदाहरण गर्ग का:
 

सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने जैसलमेर हादसे का उदाहरण देते हुए कहा कि बस में इमरजेंसी गेट नहीं था, यह एक चूक थी। लेकिन जिस कार में आग लगी उसमें पांच गेट थे फिर भी पांच लोग बाहर नहीं निकल सके। उन्होंने ने इसे ग्रहों के प्रभाव से जोड़ते हुए विभागीय जिम्मेदारी को गौण बताया।

FROM AROUND THE WEB