दौड़ते - भागते सीडब्ल्यूसी की बैठक में पहुंचे शशि थरूर, सांसदों की बैठकों में पिछले दिनों नदारद रहे थे
RNE Network.
केरल के तिरुअनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर को कल दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा गांधी भवन में दौड़ते भागते प्रवेश करते देखकर सभी चकित थे। इस दृश्य को कईयों ने अपने कैमरे और मोबाइल में कैद किया।

कल कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की सर्वोच्च बॉडी सीडब्ल्यूसी की बैठक थी। जिसमें मनरेगा को लेकर महत्त्वपूर्ण निर्णय व बात होनी थी। शशि थरूर सीडब्ल्यूसी के सदस्य है। वे दौड़ते भागते बैठक में हिस्सा लेने के लिए इंदिरा गांधी भवन पहुंचे। पत्रकार पुकारते रहे मगर वे हाथ हिलाकर भीतर चले गए।

थरूर की इस एक्टिविटी को तव्वजो इस कारण मिली क्योंकि अभी पार्टी और उनके बीच ठीक से बन नहीं रही। ऑपरेशन सिंदूर के बाद केंद्र सरकार के विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के कारण कांग्रेस उनसे नाराज थी। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान वे सांसदों की पार्टी की बैठक में भी शामिल नहीं हुए। इस कारण कल उनके सीडब्ल्यूसी की बैठक में आने को खास माना जा रहा है।

