दिल्ली में शीशमहल V/S राजमहल की लड़ाई, आप नेता सीएम आवास पर
Jan 8, 2025, 14:02 IST
- पुलिस ने संजय सिंह व सौरभ भारद्वाज को घुसने नहीं दिया
इस पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम अपना राजमहल दिखाए। सीएम आवास के बारे में झूठ न बोले। अब आप ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है। आज 11 बजे बाद आप सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज व सांसद संजय सिंह मीडिया को लेकर दिल्ली सीएम आवास के बाहर पहुंच गए। जिसमें अभी अदिति नहीं रहती है। उनको रहने से रोका गया था।


