Movie prime

दिल्ली में शीशमहल V/S राजमहल की लड़ाई, आप नेता सीएम आवास पर

 
  • पुलिस ने संजय सिंह व सौरभ भारद्वाज को घुसने नहीं दिया
RNE Network दिल्ली चुनाव में सीएम आवास व प्रधानमंत्री आवास की लड़ाई सड़क पर आ गई है। पीएम मोदी ने 4 दिन पहले चुनावी रैली में केजरीवाल पर आरोप लगाया कि उन्होंने सीएम आवास को ' शीशमहल ' बनवाया। सोने के टॉयलेट, बार आदि का जिक्र किया। दिल्ली में शीशमहल V/S राजमहल की लड़ाई, आप नेता सीएम आवास पर दिल्ली में शीशमहल V/S राजमहल की लड़ाई, आप नेता सीएम आवास पर इस पर पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम अपना राजमहल दिखाए। सीएम आवास के बारे में झूठ न बोले। अब आप ने इसे चुनावी मुद्दा बना लिया है। आज 11 बजे बाद आप सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज व सांसद संजय सिंह मीडिया को लेकर दिल्ली सीएम आवास के बाहर पहुंच गए। जिसमें अभी अदिति नहीं रहती है। उनको रहने से रोका गया था। दिल्ली में शीशमहल V/S राजमहल की लड़ाई, आप नेता सीएम आवास परआप नेताओं के सीएम आवास पहुंचने पहले ही वहां बेरिकेटिंग कर दी गई और नेताओं को मीडिया के साथ भीतर नहीं घुसने दिया गया। वे वहीं धरना लगाकर बैठ गए। पुलिस ने कहा कि ऊपर से आर्डर है। संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि हम प्रेस को दिखाना चाहते हैं कि भाजपा के आरोपों में कितनी सच्चाई है। पुलिस ने अनुमति नहीं दी तो उन्होंने मीडिया के साथ पीएम आवास की तरफ रुख कर लिया। दिल्ली में शीशमहल V/S राजमहल की लड़ाई, आप नेता सीएम आवास पर दिल्ली में शीशमहल V/S राजमहल की लड़ाई, आप नेता सीएम आवास पर