Movie prime

दिल्ली में राहुल के इंतजार में डटे हुए है सिद्धारमैया व डी के शिवकुमार, उधर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे पहुंचे बेंगलुरु, मंत्रियों से कर रहे बात

 

RNE Network.

कर्नाटक की राजनीति में इन दिनों काफी हलचल है और इस हलचल को नेतृत्त्व परिवर्तन से जोड़ा जा रहा है। कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति में काफी कुछ चल रहा है, इसमें तो अब कोई शक किसी को भी नहीं रहा। भले ही कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया व डिप्टी सीएम डी के शिवकुमार कह रहे हों कि कोई नेतृत्त्व परिवर्तन की बात नहीं चल रही है।
 

तीन दिन से सिद्धारमैया व डी के दिल्ली में डेरा डाले हुए है। उनको आलाकमान ने तलब किया है। वे यहां कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिए आये हुए है। वे राहुल की प्रतीक्षा कर रहे है। राहुल बिहार में प्रदर्शन के लिए चले गए। आज इन नेताओं की राहुल से मुलाकात संभव है। डी के ने इस दौरान प्रियंका गांधी से अवश्य मुलाकात की है।
 

खड़गे बेंगलुरु पहुंच गए:
 

कर्नाटक के सीएम व डिप्टी सीएम तो दिल्ली में बैठे राहुल गांधी से मुलाकात का इंतजार कर रहे है, वहीं कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे बेंगलुरु पहुंच गए है और राज्य मंत्रिमंडल के सदस्यों से मिल रहे है। इस कारण ही लग रहा है कि कुछ न कुछ तो कर्नाटक में चल रहा है।