Movie prime

राजस्थान की राजनीति में नए समीकरण के संकेत, संसद परिसर में 20 मिनट हुई मोदी व राजे के बीच बातचीत

 

RNE Network.

भाजपा अब भी अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुन पाई है। इस पद के लिए किसी एक नाम पर सर्वसम्मति नहीं बनी है। हवा में कई नाम उछले है, मगर कयासों से आगे नहीं बढ़ पाये है।
 

इसी राजनीतिक सरगर्मी के बीच कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बीच हुई मुलाकात ने राजनीतिक सरगर्मियों को बढ़ा दिया है। कल संसद परिसर में मोदी व राजे की मुलाकात हुई। उसके बाद से राजनीतिक कयासों का बाजार गर्म है। 
 

मोदी व राजे के बीच करीब 20 मिनट तक बातचीत हुई। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि दोनों के मध्य राजस्थान के सियासी हालात पर चर्चा हुई। साथ ही राजे ने पिछले दिनों झालावाड़ में हुए स्कूल हादसे की जानकारी भी मोदी को दी। 
 

यूं तो पीएम मोदी व राजे की मुलाकात सार्वजनिक कार्यक्रमों में होती रहती है, लेकिन करीब 7 माह बाद अलग से दोनों की मुलाकात हुई है। इससे पहले पीएम मोदी व राजे के बीच 20 दिसम्बर 2024 को नई दिल्ली में मुलाकात हुई थी।