रीट पेपर लीक मामले में राज्य सरकार का यू - टर्न, राज्य सरकार सीबीआई जांच के पक्ष में नहीं है
Mar 29, 2025, 11:21 AM |
धीरेंद्र आचार्य
RNE Network. राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार में आयोजित हुई रीट भर्ती परीक्षा में पेपर लीक को लेकर राज्य सरकार सीबीआई जांच कराने के पक्ष में नहीं है। राज्य सरकार का पक्ष जानने के बाद हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच के लिए दायर एबीवीपी व अन्य की जनहित याचिकाओं को खारिज कर दिया है। जिस पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने एक्स पर पोस्ट कर राजस्थान सरकार पर जमकर हमला बोला है।
उन्होंने कहा, सच में दोगलापन का पर्याय बन चुकी है भाजपा। रीट पेपर लीक मामले में विपक्ष में रहते हुए भाजपा ने गला फाड़ फाड़कर सीबीआई जांच की मांग की, धरने प्रदर्शन किए और अपने छात्र संघठन एबीवीपी से हाईकोर्ट में याचिका दायर करवाई। अब कहती है, रीट पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की जरूरत नहीं है।