धौलपुर में राम कथा के दौरान दिया राजे का बयान चर्चा में, कई कयास लगे
Aug 29, 2025, 08:18 IST
RNE Network.
धौलपुर में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राम कथा के दौरान कहा कि बनवास भगवान राम के जीवन का ही एक हिस्सा नहीं है, हर इंसान का वह एक हिस्सा है। ये बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा में है।
राजे ने कहा कि मैं वनवास की बात कर रही हूं। हर इंसान के जीवन में कहीं न कहीं वनवास आ ही जाता है, पर आता है तो जाता भी है। यह हम सबको अपने मन में सोच लेना चाहिए।
वसुंधरा ने कहा कि भगवान राम ने हमें बताया कि जीवन के अंदर धैर्य क्या चीज होती है, उसको समझने की जरूरत है। दुनिया मे कोई चीज स्थायी नहीं है, आएगा तो जाएगा भही, इसलिए गठान बंद करके बैठने की कतई जरूरत नहीं, क्योंकि कभी ऊपर है तो कभी नीचे