Movie prime

DISHA में बोले Sumit Godara : जयपुर की तरह बीकानेर के पीबीएम की ओपीडी चले

 
RNE Bikaner. राजस्थान के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सोमवार को अपने गृह जिले बीकानेर में मेडिकल कॉलेज से जुड़े PBM Hospital और जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सवालों की झड़ी लगा दी। पीबीएम के आउटडोर में आने वाले रोगियों की पूरी रिपोर्ट तलब कर ली। इसके साथ ही जयपुर के एसएमएस की तर्ज पर "Que Free" आउटडोर चलाने की हिदायत दी। DISHA में बोले Sumit Godara : जयपुर की तरह बीकानेर के पीबीएम की ओपीडी चले दरअसल गोदारा सोमवार को बीकानेर कलेक्ट्रेट में District Development Coordination and Monitoring Committees (DISHA) की मीटिंग में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम सहित कई विधायकों की मौजूदगी में सवाल खड़े कर रहे थे। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य, पीबीएम हॉस्पिटल सुपरिटेंडेंट, कैंसर विभागाध्यक्ष, CMHO आदि उनके सवालों पर आधे-अधूरे जवाब देते नजर आए। DISHA में बोले Sumit Godara : जयपुर की तरह बीकानेर के पीबीएम की ओपीडी चले गोदारा ने ये कहा :  खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा ने पीबीएम अस्पताल के विभिन्न विभागों की गत और वर्तमान वर्ष की ओपीडी रिपोर्ट उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जयपुर की तर्ज पर पीबीएम अस्पताल में मेडिसिन आउटडोर प्रारम्भ किया जाए। उन्होंने कैंसर रिसर्च सेंटर का संचालन और अधिक गंभीरता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने पिंक टॉयलेट की स्थिति की समीक्षा की। दुकानदारों को सड़कों पर कचरा नहीं फैंकने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होंने कहा कि पीएमश्री विद्यालयों में आवेदन के फॉर्मेट उपलब्ध करवाएं, जिससे अधिक से अधिक स्कूलों को इस योजना से जोड़ने के प्रयास हों। DISHA में बोले Sumit Godara : जयपुर की तरह बीकानेर के पीबीएम की ओपीडी चले गोदारा ने उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर नियोजित एएनएम को प्रसव संबंधी प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए और कहा कि संस्थागत प्रसव को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए। कम प्रसव वाले केन्द्रों की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाए। उन्होंने डीएमएफटी के स्वीकृत कार्यों की प्रभावी मॉनिटरिंग करने तथा अगली बैठक शीघ्र करने के साथ ही डीएफएटी के तहत कक्षा कक्षों के सर्वाधिक प्रस्ताव लेने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 1 लाख 6 हजार लोगों को जोड़ा गया है। वहीं 86 हजार से अधिक ने स्वेच्छा से लाभ त्याग किया है। उन्होंने बताया कि 21 लाख 35 लाख 60 हजार लोगों को एनएफएसए से जोड़ा गया है। DISHA में बोले Sumit Godara : जयपुर की तरह बीकानेर के पीबीएम की ओपीडी चले