प्रवक्ताओं और डिबेटरों की नई टीम तैयार करेगी कांग्रेस, सुप्रिया नेत व सुरेंद्र राजपूत को बनाया नोडल कॉर्डिनेटर
RNE Network.
कांग्रेस ने देश भर में पार्टी के प्रवक्ता और डिबेट के पैनलिस्ट तैयार करने के लिए ' टेलेंट हंट ' प्रोग्राम लॉन्च किया है। इस कार्यक्रम के लिए आवेदन मांगे तो उनकी संख्या हजारों में हो गयी। इस स्थिति को देखते हुए अब पार्टी ने टेलेंट हंट कार्यक्रम को राज्य स्तर पर चलाने का निर्णय किया है।
राज्य स्तर पर इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण के लिए इंटरव्यू से चयन किया जायेगा। उसके बाद उनको प्रशिक्षण दिया जायेगा। यह टेलेंट हंट कार्यक्रम अगले महीने यानी नवम्बर से राजस्थान में भी प्रारम्भ होगा।
राजस्थान में टेलेंट हंट के लिए इंटरव्यू व भागीदारों के चयन का जिम्मा सुप्रिया नेत व सुरेंद्र राजपूत को दिया गया है। ये दोनों अभी कांग्रेस के तेज तर्रार प्रवक्ता व डिबेटर माने जाते है। टेलेंट हंट के तहत ये दोनों राज्य में प्रवक्ताओं व डिबेटरो की एक टीम तैयार करेंगे।

