Movie prime

ईवीएम पर सुप्रिया सुले का अलग रुख, सुप्रिया का रुख विपक्ष से अलग, कहा विरोध नहीं करेगी

 

RNE Network.

एनसीपी ( शरद पंवार ) की सांसद व शरद पंवार की पुत्री सुप्रिया सुले ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन ( ईवीएम ) पर समूचे विपक्ष से अलग रुख अपनाते हुए उसका समर्थन किया है।
 

लोकसभा सदस्य सुप्रिया ने कहा कि वे अब ईवीएम का विरोध नहीं करेगी। क्योंकि उन्हें इस पर पूरा भरोसा है। वे चार बार चुनाव ईवीएम से जीती है। सुप्रिया सुले के इस बयान से सभी अचंभित है। क्योंकि इंडिया गठबंधन के सभी दल कांग्रेस, सपा, शिव सेना उद्धव, आरजेडी आदि ईवीएम का विरोध कर रहे है और बैलेट से चुनाव की मांग कर रहे है।

FROM AROUND THE WEB