Movie prime

तेजप्रताप ने जन्मदिन पर तेजस्वी को बधाई तो दी !, तेजप्रताप अलग पार्टी बनाकर चुनाव लड़ रहे है, सरकार ने सुरक्षा बढ़ाई 

 

RNE Network.

लालू के दोनों लाल इस विधानसभा चुनाव में आमने सामने है। न केवल आमने सामने है अपितु टकरा भी रहे है। बिहार में दूसरे व अंतिम चरण का मतदान कल होना है। लालू यादव तेजप्रताप को पार्टी से निकाल चुके है और परिवार से भी अलग कर चुके है।
ad1

मगर कल जब लालू के छोटे बेटे और आरजेडी के सर्वेसर्वा तेजस्वी यादव का जन्मदिन था तो मीडिया ने उनसे बात की। राजनीति में आमतौर पर तेजस्वी के खिलाफ तेजप्रताप अलग होने के बाद बयान देते रहे है। तेजस्वी ने उनके खिलाफ उम्मीदवार उतारा और खुद भाई का विरोध करने गए।
 

मगर जन्मदिन पर जब मीडिया ने तेजप्रताप से तेजस्वी के जन्मदिन के बारे में सवाल किया तो उन्होंने उसे शुभकामनाएं दी। उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि वो छोटा भाई तो है ही।

FROM AROUND THE WEB