तेजप्रताप भी जयचन्दों पर गुस्से में, तीखे बोल
Updated: Nov 18, 2025, 10:04 IST
RNE NETWORK.
बिहार में करारी हार के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार की कलह थमने का नाम ही नहीं ले रही है। लालू परिवार की कलह आंसू, चप्पल और जयचन्दों पर अटक गई है।
आंसू और चप्पल :
लालू की बेटी रोहिणी आचार्य जब पटना से दिल्ली के लिए निकली तो उसकी आँखों मे आंसू थे। उसने रोते हुए कहा कि मैं आज से राजनीति व लालू परिवार को छोड़ रही हूं। मेरे साथ अच्छा नहीं हुआ। उन्होंने सीधे सीधे संजय यादव पर आरोप लगाए।
दिल्ली पहुचकर रोहिणी ने आंखों के आंसुओं के साथ यह तक कह दिया कि उसे भला बुरा सुनाया गया, मुझ पर चप्पल तक उठायी गयी। उस बयान से यह तो स्पष्ट हो गया कि आरजेडी सुप्रीमो लालू के परिवार में जबरदस्त कलह है।
अब रोहिणी मिली मीसा से :
कल लालू की बेटी रोहिणी ने दिल्ली में बड़ी बहन व सांसद मीसा भारती से मुलाकात की। उनको अपनी पीड़ा व वो सब कुछ बताया जो उनके साथ तेजस्वी के घर में घटा। बताया जाता है कि रोहिणी ने हार के लिए मंथन व समीक्षा पर जोर दिया तब उनको अजीब व्यवहार का सामना करना पड़ा।
इधर तेजी भैय्या गुस्से में :
इन सब घटनाओं से लालू के परिवार व दल से अलग हो चुके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव काफी गुस्से में है। कल तो उन्होंने केवल एनडीए को नैतिक समर्थन देकर तेजस्वी के जले पर नमक छिड़का था। आज उन्होंने साफ कहा कि यदि मुझे कहा गया तो मैं परिवार के जयचन्दों को कड़ा सबक सिखाऊंगा।

