तेजप्रताप अचानक मां से मिलने राबड़ी आवास पहुंचे, मां को जन्मदिन की बधाई दी, आशीर्वाद लिया
Jan 4, 2026, 11:51 IST
RNE Network.
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव अचानक अपनी मां राबड़ी देवी से मिलने उनके आवास पर पहुंचे। तेजप्रताप यादव ने मां राबड़ी देवी को जन्मदिन की बधाई दी और आशीर्वाद लिया। उन्होंने इस अवसर पर केक भी काटा।

केक काटने की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। तेजप्रताप यादव ने खुद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट भी लिखी। उस पोस्ट में उन्होंने मां को बधाई देते हुए लिखा कि आपने ही पूरे घर और परिवार को अपने स्नेह से संभाला। हर क्षण मेरे साथ खड़ी रहीं। विदित रहे कि तेजप्रताप ने विधानसभा चुनाव अपनी अलग पार्टी बनाकर लड़ा था। उनको लालू यादव ने पार्टी व घर से निकाल दिया था।

