रामविलास पासवान को श्रद्धा सुमन करने पारस के घर पहुंचे तेजस्वी
Jul 7, 2025, 07:56 IST
RNE Network.
लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया व पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के यहां रामविलास पासवान को श्रद्धा सुमन अर्पित करने आरजेडी नेता व महागठबन्धन के संयोजक तेजस्वी यादव पहुंचे। यहां पहुंचकर उन्होंने बड़ा राजनीतिक संकेत दे दिया और एनडीए को एक झटका भी दिया।
इस अवसर पर तेजस्वी ने संकेत दिया कि वे शीघ्र ही पशुपति पारस के दल को महागठबंधन में लाएंगे। उन्होंने कहा कि हमारे और रामविलास जी के पासवान के परिवार के मध्य पीढ़ियों को सम्बंध है।
हम तो बच्चे थे तब से रामविलास जी, पशुपति पारस जी को लालू जी से जुड़ा देख रहे है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने इस बात का संकेत दिया कि पशुपति पारस की लोक जनशक्ति पार्टी महागठबन्धन का हिस्सा बनेगी। पशुपति पारस पहले ही एनडीए गठबंधन छोड़ने की घोषणा कर चुके है। उनका महागठबंधन से जुड़ना एनडीए को बड़ा झटका होगा।