तेजस्वी के मामले में सीबीआई को नोटिस दिया, इस मामले में अगली सुनवाई 14 जनवरी को होगी
Jan 7, 2026, 09:24 IST
RNE Network.
दिल्ली हाईकोर्ट ने एक मामले में तेजस्वी यादव के खिलाफ आरोप तय करने के खिलाफ दायर याचिका के विरोध में सीबीआई को नोटिस जारी किया है। यह घोटाले से जुड़ा हुआ एक मामला है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने आईआरसीटीसी घोटाला मामले में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम, राजद नेता व लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव की आरोप तय करने के निर्णय के खिलाफ दायर अपील याचिका पर सीबीआई को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है। अगली सुनवाई 14 जनवरी को है। पहले, कोर्ट ने लालू यादव की इसी तरह की याचिका पर जवाब मांगा था।

