नेहा सिंह राठौड़ की मुश्किलें बढ़ीं, पीएम मोदी पर कथित अपमानजनक टिप्पणी का है मामला
Dec 7, 2025, 11:37 IST
RNE Network.
लोक गीतकार व गायिका नेहा सिंह राठौड़ की मुश्किलें बढ़ गयी है। उन्होंने एक मामले में कोर्ट से अग्रिम जमानत मांगी थी मगर मिल नहीं सकी है। कोर्ट के अग्रिम जमानत के इनकार के बाद नेहा सिंह की मुश्किलें बढ़ी है।
' यूपी में काबा ' लोक गीत से चर्चा में आई नेहा सिंह राठौड़ प्रसिद्ध लोक गायिका है। सोशल मीडिया पर उनके फॉलोवर्स की बड़ी संख्या है। वे सामयिक विषयों पर लोक शैली में गीत लिखती और गाती है। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने नेहा राठौड़ की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया है। मामला सोशल मीडिया पर पीएम मोदी पर कथित अपमानजनक टिप्पणी करने से जुड़ा हुआ है।

