कांग्रेस विधायक दल की रणनीति बैठक आज, कांग्रेस विधायक दल सरकार को घेरने की रणनीति बनायेगा
Sep 2, 2025, 08:24 IST
RNE Network.
राज्य विधानसभा के मानसून सत्र की शुरुआत कल सोमवार से हो गयी। पहला दिन हंगामेदार रहा। विपक्ष ने ' वोट चोर गद्दी छोड़ ' की टी शर्ट पहन सदन में भी नारे लगाए। विधानसभा बुधवार सुबह तक स्थगित हो गई है।
विधानसभा में सरकार को घेरने की आगे की रणनीति बनाने के लिए आज शाम जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो रही है। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में विधानसभा में विपक्ष की तरफ से उठाए जाने वाले मुद्धों को लेकर चर्चा होगी।
बताया जा रहा है कि किस मुद्दे को किस तरह से सदन में कौन से सदस्य उठाएंगे और उन्हें बोलने से रोका जाता है तो आगे की रणनीति क्या होगी, इन्हीं मुद्धों को लेकर बैठक में। चर्चा होगी।