शाह बोले, बिहार में सीएम का फैसला चुनाव परिणाम के बाद, भाजपा फिर पलटी, जेडीयू की बैचेनी बढ़ी, भीतर ही भीतर नाराज
RNE Network.
बिहार में एनडीए गठबंधन को बहुमत मिलने पर कौन मुख्यमंत्री बनेगा, इस सवाल का उत्तर अब भी स्पष्ट नहीं हो रहा। जेडीयू का कहना है कि बहुमत मिलने पर नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। मगर भाजपा नेताओं के इस सवाल पर बारबार जवाब बदल रहे है।
पहले भाजपा ने कहा कि चुनाव नीतीश के चेहरे पर लड़ा जा रहा है, वे ही मुख्यमंत्री बनेंगे। फिर भाजपा के दूसरे नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा, यह अभी तय नहीं। कभी नीतीश तो कभी तय नहीं के जवाब भाजपा की तरफ से लगातार समानांतर चल रहे है, उससे असमंजस की स्थिति बनी हुई है।
ये सवाल कल फिर उलझ गया। कल एक पत्रकार ने गृह मंत्री अमित शाह से पूछा कि एनडीए को बहुमत मिलने पर मुख्यमंत्री कौन बनेगा। इस पर शाह ने जवाब दिया कि बिहार में सीएम का फैसला चुनाव परिणाम आने के बाद किया जाएगा। जिसका अर्थ यह हुआ कि नीतीश का नाम सीएम के लिए तय नहीं। जेडीयू के नेता भीतर ही भीतर इस तरह के बयानों से खासे नाराज बताए जा रहे है।