Movie prime

कांग्रेस ने भाया को तय किया, भाजपा अभी कर रही विचार, भाजपा कोर कमेटी में नाम तय कर केंद्रीय नेतृत्त्व को भेजा जायेगा

 

RNE Network.

राजस्थान विधानसभा की अंता सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित कर लीड तो ले ली है। कांग्रेस ने पिछली बार इस सीट पर चुनाव लड़े पूर्व मंत्री प्रमोद जैन भाया को ही टिकट दिया है। वहीं भाजपा अभी तक यहां के लिए उम्मीदवार के नाम पर विचार ही कर रही है।
 

भाजपा ने अंता चुनाव के लिए सांसद दामोदर अग्रवाल को प्रभारी बनाया है। बीजीपी टिकट की रायशुमारी के लिए जल्द ही कोर कमेटी की बैठक बुला सकती है। उसके बार कोर कमेटी अपनी रिपोर्ट केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेगी। वहीं प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगेगी।
 

अंता सीट के लिए पूर्व मंत्री प्रभुलाल सैनी प्रबल दावेदारों में से है। पार्टी कंवरलाल मीणा के परिजन में से भी किसी को टिकट देने पर विचार कर रही है। वहीं बाहरी का विरोध करते हुए अंता से पूर्व जिलाध्यक्ष आंनद गर्ग और नंदलाल सुमन भी टिकट की दावेदारी जता रहे है
 

राजे की राय टिकट में महत्त्व रखेगी:
 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की राय का टिकट चयन में खास महत्त्व रहेगा। ये उनका इलाका है। इस सीट पर पिछला चुनाव उनके ही समर्थक कंवरलाल मीणा ने जीता था। पहले भी राजे गुट के ही प्रभुलाल सैनी यहां से चुनाव जीत चुके है। इस विधानसभा क्षेत्र में राजे की मजबूत पकड़ है।

FROM AROUND THE WEB