Movie prime

जिलाग्ध्यक्षों के लिए बने ऑब्जर्वर्स की 24 को दिल्ली में बैठक, संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल वन टू वन ऑब्जर्वर्स से करेंगे बात

 

RNE Network.

एआईसीसी ने राजस्थान में कांग्रेस जिकाध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया तेज कर दी है। जिलों के सभी ऑब्जर्वर्स ने अपनी रिपोर्ट व 6 लोगों का पैनल अब संगठन महामंत्री के सी वेणुगोपाल को सौंप दिया है। 
ad

24 अक्टूबर को दिल्ली में इन ऑब्जर्वर्स की बैठक बुलाई गई है जिसमें के सी वेणुगोपाल सभी ऑब्जर्वर्स से वन टू वन बात करेंगे। रिपोर्ट व पैनल के 6 नामों के आधार पूछेंगे। उसके बाद हर जिले के लिए एक या दो नाम की सूची बनाई जाएगी। उसमें से एक नाम तय होगा।
123

24 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाली ऑब्जर्वर्स की बैठक को देखते हुए पार्टी ने राज्य के प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली को भी दिल्ली बुलाया है।

FROM AROUND THE WEB