Movie prime

प्रधानमंत्री का दफ्तर होगा आवास के और करीब, साउथ ब्लॉक से हटकर कार्यालय आयेगा एग्जीयूकेटिव एनक्लेव

 

RNE Network.

देश के प्रधानमंत्री का 78 साल से जहां कार्यालय चल रहा है, अब उसमें बदलाव किया जा रहा है। प्रधानमंत्री अब साउथ ब्लॉक में नहीं एग्जीयूकेटिव एनक्लेव में बैठेंगे। उनका कार्यालय इसी स्थान पर होगा।
s

सरकारी सूत्रों की जानकारी के अनुसार सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत तैयार किया गया है यह नया एनक्लेव। इस एनक्लेव में प्रधानमंत्री कार्यालय के अलावा कैबिनेट सचिवालय, राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय और अत्याधुनिक कॉन्फ्रेंसिंग सुविधा भी होगी। यह नया पीएमओ प्रधानमंत्री आवास के अधिक निकट होगा।

s