विपक्ष भी उतारेगा उपराष्ट्रपति चुनाव में अपना उम्मीदवार, इस विषय को लेकर 18 अगस्त को विपक्षी दलों की होगी बैठक
RNE Network.
उपराष्ट्रपति का चुनाव निर्विरोध होने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे। संसद में सत्ता व विपक्ष के बीच लगातार तकरार चल रही है। ये तकरार उपराष्ट्रपति चुनाव में भी होती साफ नजर आ रही है। उपराष्ट्रपति का चुनाव 9 सितम्बर को होना है।
विपक्ष ने भी उपराष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार उतारने का निर्णय किया है। इसके लिए विपक्षी दलों की 18 अगस्त को बैठक रखी गयी है। इस बैठक में उम्मीदवार के नाम का निर्णय होगा। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उम्मीदवार चयन के लिए इंडिया गठबंधन के दलों से बातचीत करने में जुटे है।
वहीं एनडीए ने तो बैठक कर उम्मीदवार के चयन का जिम्मा पीएम नरेंद्र मोदी व केंद्रीय मंत्री जे पी नड्डा को सौंप दिया है। अभी तक एनडीए ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। वहीं एनडीए ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को सर्वसम्मति बनाने के लिए विपक्षी दलों से बातचीत का जिम्मा दिया है। अभी तक रक्षा मंत्री ने विपक्षी दलों से बात नहीं की है।