Movie prime

सदन की कार्यवाही 10 सितम्बर तक तय हुई, 3 दिन में 4 विधेयक सदन में रखे जायेंगे, 3 दिन अवकाश भी रहेगा

 

RNE Network.

राज्य विधानसभा की कार्य सलाहकार समिति ने सदन की 10 सितम्बर तक की कार्यवाही तय कर दी है। मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने सदन में समिति का 14 वां प्रतिवेदन पेश किया। जिसमें बताया गया कि 5, 6 व 7 सितम्बर को अवकाश रहेगा और आगामी 3 दिन सदन की कार्यवाही चलेगी।
 

ये होंगे विशेष कार्य:
 

  1. 8 सितम्बर को राजस्थान मत्स्य क्षेत्र ( संशोधन ) विधेयक 2025 और राजस्थान आयुर्विज्ञान संस्थान विधेयक 2025 रखा जायेगा।
  2. 9 सितम्बर को राजस्थान विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध विधेयक 2025 पर विचार एवं पारण होगा।
  3. 10 सितम्बर को प्रवर समिति की ओर से प्रतिवेदन राजस्थान भू - जल ( संरक्षण एवं प्रबंध ) प्राधिकरण विधेयक 2024 पर विचार एवं पारण होगा।