जस्टिस वर्मा को हटाने का प्रस्ताव संसद के अगले सत्र में आयेगा, संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने दी है यह जानकारी
Jul 12, 2025, 09:20 IST
RNE Network.
जस्टिस वर्मा को हटाने के लिए संसद के आगामी मानसून सत्र में प्रस्ताव लाया जाएगा। संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से आरम्भ हो रहा है। जस्टिस वर्मा के खिलाफ प्रस्ताव लाने की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने दी है। उन्होंने बताया कि यह प्रस्ताव अगले सत्र में लाया जा रहा है।
संसदीय कार्य प्रणाली व नियमों के अनुसार लोकसभा में ऐसे प्रस्ताव को लाने के लिए कम से कम 100 सांसदों के हस्ताक्षर आवश्यक है। जबकि राज्यसभा में ऐसे प्रस्ताव को लाने के लिए कम से कम 50 सदस्यों के समर्थन की आवश्यकता होती है।