फडणवीस व उद्धव ठाकरे के बीच नोंकझोंक रोचक, फडणवीस विधान परिषद में बोले तो उद्धव बाहर बोले
RNE Network.
मगराष्ट्र में इन दिनों विधानसभा व विधान परिषद का अधिवेशन चल रहा है। भाषा विवाद पर उद्धव ठाकरे व राज ठाकरे नजदीक आये है। ये दोनों ठाकरे भाई लगातार मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर बयानों से हमला भी कर रहे है। उन सभी के चलते कल सीएम फडणवीस ने विधान परिषद में अपने मजाकिया अंदाज में बयान दिया और राजनीतिक हलचल मचा दी। फडणवीस ने विधान परिषद में शिव सेना ( यूटीबी ) प्रमुख उद्धव ठाकरे को सत्ता पक्ष में शामिल होने का ऑफर दे डाला।
नेता प्रतिपक्ष अंबादास दानवे के विदाई समारोह के दौरान फडणवीस ने चुटकी लेते हुए कहा कि ' 2029 तक तो हम विपक्ष में नहीं जा रहे.... उद्धव जी चाहें तो यहां आ सकते है, इस पर अलग तरह से विचार किया जा सकता है। उद्धव ठाकरे ने सदन में चुप्पी साधी। बाद में बाहर आकर मीडिया से फडणवीस के बयान को हल्का करते हुए कहा-- कुछ बातें मजाक में लेनी चाहिए।