Movie prime

12 -13 सीट पर हो सकता है समझौता ,नहीं तो कई सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार

 
RNE NETWORK झारखंड में इंडिया गठबंधन में हुए सीट बंटवारे से राजद नाराज है और अधिक सीट देने की मांग पर अड़ी है। उसने कांग्रेस व जेएमएम को 1 दिन का समय दिया है, यदि उसमें निर्णय नहीं हुआ तो आरजेडी कई सीटों पर अकेले चुनावी मैदान में उतरेगी। 12 -13 सीट पर हो सकता है समझौता ,नहीं तो कई सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार अब से थोड़ी देर पहले पटना में आरजेडी के प्रवक्ता व सांसद मनोज झा ने पीसी करके कहा कि हम झारखंड में 30 से अधिक सीटों पर मजबूत स्थिति में है। मगर हमारा लक्ष्य भाजपा को हराना है। हम 18 से 20 सीट झारखंड में चाहते हैं। गठबंधन हित में हम सम्मानजनक 12 से 13 सीट मिले तो भी संतुष्ट हो जायेंगे। अब समय नहीं। हम कल तक जेएमएम व कांग्रेस के जवाब का इंतजार करेंगे। यदि नहीं बनी बात तो हम कल अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर देंगे। 12 -13 सीट पर हो सकता है समझौता ,नहीं तो कई सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार एक सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि जहां हम नहीं लड़ेंगे, वहां हम उस उम्मीदवार के साथ रहेंगे जो भाजपा को हरायेगा। हम केवल और केवल भाजपा को हराने का लक्ष्य रखते हैं। राजद के इस बयान के बाद झारखंड में गठबंधन के नेता चिंतित है। क्योंकि राजद 12 से 13 सीट पर अड़ी है और जेएमएम व कांग्रेस उसे 6 सीट देने पर अडिग है। कल इस मामले में तस्वीर साफ होगी। 12 -13 सीट पर हो सकता है समझौता ,नहीं तो कई सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार 12 -13 सीट पर हो सकता है समझौता ,नहीं तो कई सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार 12 -13 सीट पर हो सकता है समझौता ,नहीं तो कई सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार 12 -13 सीट पर हो सकता है समझौता ,नहीं तो कई सीटों पर उतारेंगे उम्मीदवार