मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ी, रिट दायर, सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी से जुड़ा हुआ है ये मामला
Jul 24, 2025, 09:20 IST
RNE Network.
मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह की मुश्किलें बढ़ गई है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारतीय सेना की कर्नल सोफिया कुरैशी पर की गई उनकी कथित अनुचित टिप्पणी अब भी उनको भारी पड़ रही है। हालांकि वे अपनी उस टिप्पणी पर सार्वजनिक रूप से माफी भी मांग चुके है।
कांग्रेस नेता डॉ जया ठाकुर ने सुप्रीम कोर्ट में रिट याचिका दायर की है। इसमें मध्यप्रदेश के मंत्री विजय शाह को कर्नल सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी के लिए मंत्री पद से हटाने की मांग की गई है। याचिका में टिप्पणी को देश की एकता के लिए खतरा बताया गया है।