कल से संसद का मानसून सत्र, आज 11 बजे सर्वदलीय बैठक, 21 जुलाई से 21 अगस्त तक चलेगा संसद का ये मानसून सत्र
Jul 20, 2025, 08:05 IST
RNE Network.
संसद का मानसून सत्र कल 21 जुलाई से आरम्भ होगा जो 21 अगस्त तक चलेगा। इस सत्र को लेकर इस बार सत्ता पक्ष व विपक्ष ने खास रणनीति बनाई है। पहलगाम आतंकी हमले व उसके बाद चलाये गये ऑपरेशन सिंदूर के बाद ये पहला अधिवेशन हो रहा है। सीज फायर को लेकर अमरीकी राष्ट्रपति के बयान के बाद से विवाद उपजा हुआ है, उसका असर इस अधिवेशन पर पड़ेगा।
आज संसद भवन में होने वाली सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजूजू ने बताया कि संसद का सत्र सुचारू रूप से चले, इस पर सर्वदलीय बैठक में विचार किया जायेगा। उनका कहना था कि अधिक से अधिक विधायी कार्य जन हित में करने का लक्ष्य केंद्र सरकार का है।