Movie prime

राजे का बयान, राजनीति नहीं धर्म नीति में विश्वास, राजे का यह बयान एक बार फिर चर्चा का कारण बना

 

RNE network.

वसुंधरा राजे की गतिविधियां व बयान इन दिनों खासे चर्चा में रहते है। पूर्व सीएम राजे के बयान राजनीतिक हालातों पर द्विअर्थी साबित हो रहे है। एक बयान की चर्चा खत्म नहीं होती, उससे पहले ही कोई दूसरा बयान आ जाता है। 
 

पिछले दिनों अचानक से राजे जोधपुर पहुंची और संघ प्रमुख मोहन भागवत से 50 मिनट बात की। संघ के अन्य पदाधिकारियों से भी मुलाकात की। इन मुलाकातों से भाजपा के भीतर बड़ी राजनीतिक हलचल पैदा हुई है।
 

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने गुरुवार को मिनी रुणेचा बीराटिया खुर्द स्थित बाबा रामदेव मंदिर और बर में संत कालूराम महाराज की तपोभूमि पर दर्शन किये। जोधपुर से अजमेर जाते समय राजे कुछ देर के लिए यहां रुकी और संतों से आशीर्वाद लिया। 
 

राजे ने कहा कि उनकी यह यात्रा पूरी तरह से धार्मिक है। इसे राजनीतिक चश्मे से न देखा जाए। उन्होंने कहा, मैं राजनीति में नहीं, धर्मनीति में विश्वास करती हूं। प्रदेश की 36 कोम की जनता ही मेरा परिवार है।