Movie prime

कांग्रेस की उच्च स्तरीय बैठक इस बार बिहार में होगी, 24 सितम्बर को सीडब्ल्यूसी की बिहार में बैठक तय हुई

 

RNE Network.

कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक इस बार बिहार में हो रही है। बिहार में इसी साल विधानसभा के चुनाव भी है और राहुल गांधी खुद बिहार में अधिक सक्रिय है। उन्होंने वोट अधिकार यात्रा भी बिहार में महागठबन्धन के नेताओं के साथ निकाली थी।
v

बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सीडब्ल्यूसी की बिहार में 24 सितम्बर को बैठक होगी। इस बैठक में पार्टी के सभी दिग्गज नेता शामिल होंगे। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, के सी वेणुगोपाल, सचिन पायलट आदि भी शामिल होंगे। बिहार अध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि बिहार के कांग्रेस नेताओं के लिये इस बैठक का होना गर्व की बात है। इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ेगा।