Movie prime

कांग्रेस के तीन दिग्गज नेता आज उदयपुर व डूंगरपुर के दौरे पर, रंधावा, डोटासरा व जुली करेंगे कार्यकर्ता सम्मेलन, कमियां जानेंगे

 

RNE Network.

उदयपुर, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद व चितौड़गढ़ में एक समय ऐसा था जब इन जगहों पर कांग्रेस का वर्चस्व रहता था। मगर पिछले 3 चुनावों से कांग्रेस यहां लगातार पिछड़ रही है। पार्टी के नेता बाप यानी भारतीय आदिवासी पार्टी का दामन थाम रहे है।
 

इन इलाकों पर विशेष फोकस रखते हुए आज 4 जुलाई को कांग्रेस के तीन दिग्गज नेता राज्य कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद डोटासरा व नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जुली, इन जिलों के दौरे पर रहेंगे। वे यहां नेताओं व कार्यकर्ताओं से मंथन कर कांग्रेस की कमजोरी की वजह जानेंगे और फिर से पार्टी की सक्रियता के लिए रणनीति पर बात करेंगे।
 

कांग्रेस आज उदयपुर व डूंगरपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन करेगी। उदयपुर में सुखाड़िया रंगमंच पर यह सम्मेलन होगा। जिसमें उदयपुर, बांसवाड़ा, सलूम्बर, चितौड़गढ़, प्रतापगढ़ व राजसमंद के नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं डूंगरपुर की वागड़ वाटिका गांधी आश्रम में कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। इन आयोजनों में विधायक, सांसद, इनके रहे प्रत्याशी, पार्टी पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता आदि शामिल होंगे।