Movie prime

श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर बनेगा: एमएलए ताराचंद ने मांग उठाई, सीएम भजनलाल ने घोषणा की

 

RNE Shri Dungargarh-Bikaner.

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की ओर से दिये गये बयान ‘खून और पानी साथ नहीं बहेगा’ को बीकानेर के लिए बड़ी सौगात बताया। सीएम शर्मा ने कहा, ऑपरेशन सिंदूर में प्रधानमंत्रीजी ने पाकिस्तान जाने वाला सिंधु नदी का पानी रोकने की घोषणा कर दी थी। यह घोषणा बीकानेर संभाग के लिए वरदान बनेगी। सिंधु का जो पानी पाकिस्तान जा रहा था वह अब श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ बीकानेर, चूरू जिलों  में बहेगा।
सीएम शर्मा ने यह बात मंगलवार को श्रीडूंगरगढ़ के गुसाईंसर बड़ा गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने श्रीडूंगरगढ़  में ट्रोमा सेंटर चालू करने की घोषणा भी इस मौके पर की। यहां लंबित ट्रोमा सेंटर के मुद्दे को विधायक ताराचंद सारस्वत ने पुरजोर शब्दों  में उठाई थी। इस पर जवाब देते हुए सीएम भजनलाल ने ट्रोमा सेंटर की घोषणा की।
 

ट्रोमा सेंटर के मुद्दे पर गहलोत सरकार को घेरा:
श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा सेंटर के मुद्दे पर चल रहे आंदोलन के बीच सीएम भजनलाल ने जहां यह आपातकालीन हॉस्पिटल बनाने की घोषणा की वहीं इस मुद्दे पर पूर्ववर्ती गहलोत सरकार को भी घेरा। सीएम बोले-पूर्ववर्ती सरकार ने चुनावी फायदे के लिए यहां ट्रोमा सेंटर बनाने की घोषणा कर दी। एक उद्यमी को भवन बनवाने के लिए आगे लाये। कोई बजट प्रावधान नहीं किया। उद्यमी भवन बनाने से पीछे हट गये। मैं घोषणा करता हूं कि जमीन भी देंगे। भवन बनाने का पैसा भी देंगे और यहां ट्रोमा सेंटर चालू करेंगे।
 

ये भी बोले सीएम भजनलाल:
अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति का जब तक भला नहीं होगा तब तक हमारा राजस्थान विकसित नहीं होगा।
गांव, गरीब, बच्चे, पिछड़ा सबके बीच जा रहे हैं। अंत्योदय शिविरों के माध्यम से अंतिम व्यक्ति तक जा रहे हैं।
पानी, बिजली, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, नामांतरण, खेत के रास्ते सहित जरूरत का हर काम इन शिविरों में हो रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार युवा, महिला, गरीब, मजदूर सभी के भले के लिये काम कर रहे हैं।
पिछली सरकार  में  लगातार पेपर लीक हुए। युवाओं के सपनों को चूर-चूर करने का काम हुआ। डेढ़ साल में  एक भी पेपर लीक नहीं हुआ।
69 हजार निुयक्ति पत्र दिये हैं। 
1.88 लाख वैकेंसी निकालकर कैलेंडर दिया। 
35 लाख करोड़ के एमओयू हुए। प्राइवेट सैक्टर में भी रोजगार देने के लिए काम हो रहा है।
आप पढ़िये, राज्य सरकार आपके सपनों को पूरा करेगी।
किसानों के लिए 
किसान सम्मान निधि, गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाया, मूंगफली की खरीद का समय बढ़ाया, गौपालकों केा लोन दिया।
4000 करोड रुपए इंदिरा गांधी नहर, गंग कैनाल के लिये। 
बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर के लोग भाग्यशाली है। मोदीजी ने कहा, खून और पानी साथ नहीं बह सकता। वह सिंधु का पानी बीकानेर को मिलने वाला है।
आने वाले समय में बिजली की कोई परेशानी नहीं आएगी। किसान को बिजली, पानी, बीज चाहिये ये सभी काम कर रही है।
जलजीवन मिशन, वाटर हार्वेस्टिंग
खाद्य सुरक्षा में मंत्री सुमित गोदारा को धन्यवाद। पहले नाम नहीं जुड़वा पाते थे लेकिन यशस्वी प्रधानमंत्री सुमित गोदारा ने राजस्थान में 51 लाख लोगों का नाम खाद्य सुरक्षा मे जोड़ा। धन्यवाद उनका जिन 22 लाख लोगों ने नाम हटवाएं।
5000 गांव को बीपीएल मुक्त करेंगे। इन्हें चिन्हित कर लिया। आने वाले समय में 10 हजार गांव और ऐसे करेंगे।
डेढ़ साल बनाम पांच साल कहता हूं तो कांग्रेस के लोगों को दर्द होता है। दर्द तो होगा ही जब झूठे सपने दिखाएंगे।