एमपी के दो मंत्रियों के राहुल - प्रियंका पर बिगड़े बोल, मंत्री विजयवर्गीय के बाद मंत्री शाह का भी बेशर्म बयान
RNE Network.
मध्यप्रदेश सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का नाम लिए बगैर तंज कसा है।
उन्होंने शाजापुर में कहा था कि आज के हमारे प्रतिपक्ष के नेता ऐसे हैं कि अपनी बहन को चौराहे पर चुम्बन कर लेते है। यह हिंदुस्तानी सभ्यता और संस्कृति नहीं सिखाती। इससे सियासी पारा गर्मा गया।
इसके बाद विजयवर्गीय के पक्ष में राज्य के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह ने एक और बेशर्म बयान दे दिया। शाह ने खंडवा के एक कार्यक्रम में मंच पर बैठी विधायक कंचन तनवे की ओर इशारा करते हुए कहा कि ये मेरी सगी बहन जैसी है तो क्या मैं इनका सार्वजनिक रूप से चुम्बन ले लूंगा। ज्ञात रहे कि एक बार पहले भी विजय शाह कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर बयानबाजी पर घिर चुके है।
कांग्रेस की तीखी प्रतिक्रिया:
कांग्रेस ने प्रदेश में विन्यवर्गीय के खिलाफ प्रदर्शन किया। महिला कांग्रेस ने मांग की, विजयवर्गीय सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। ऐसा नहीं करने पर सीएम उन्हें बर्खास्त करे