Movie prime

' ऑफर ' के एक दिन बाद फडणवीस से मिले उद्धव ठाकरे, बंद कमरे में हुई चर्चा, उद्धव के पुत्र आदित्य ठाकरे भी मौजूद

 

RNE Network.

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की ओर से एक दिन पहले सत्तारूढ़ गठबंधन ज्वाइन करने के खुले ऑफर के बाद कल गुरुवार को पूर्व सीएम और शिव सेना ( यूबीटी ) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने फडणवीस से विधानसभा परिसर में बंद कमरे में मुलाकात की।
 

हॉलांकि फडणवीस के ऑफर को उद्धव ने मजाक बताया था लेकिन इस मुलाकात से राजनीतिक हलकों में चर्चा और अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। दोनों नेताओं ने विधान परिषद के सभापति राम शिंदे के चेम्बर में 20 मिनट तक मुलाकात की। इस दौरान उद्धव के पुत्र विधायक आदित्य ठाकरे भी उपस्थित रहे।
 

तीनों नेताओं की मुलाकात में कोई राजनीतिक वार्ता की बात तो सामने नहीं आयी है लेकिन माना जा रहा है कि उद्धव ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति के बारे में सीएम से बात की। 
 

विधानसभा के पिछले सत्र में भास्कर जाधव के नाम की सिफारिश की गई थी। जाधव के नाम पर विपक्षी महा विकास अघाड़ी की सहमति है लेकिन स्पीकर राहुल नार्वेकर ने इस पर कोई निर्णय नहीं किया। बताया जा रहा है कि बैठक में त्रिभाषा नीति पर भी चर्चा हुई।