केंद्रीय गृह मंत्री शाह 9 को जोधपुर, 10 को जयपुर आएंगे, दोनों जगहों पर आयोजनों में भागीदारी, अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं
Jan 8, 2026, 11:51 IST
RNE Network.
केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रहे है। उनका 9 जनवरी की शाम जोधपुर व 10 जनवरी को जयपुर आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। हालांकि अभी तक कार्यक्रम को अंतिम रूप नहीं दिया गया है।
जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर में पुलिस महानिरीक्षक - पुलिस अधीक्षक कॉन्फ्रेंस आयोजित होगी। इसमें 10 जनवरी को शाह शामिल हो सकते है।
शाह के 9 जनवरी को जोधपुर में रात्रि विश्राम की संभावना है। वे पोलोटेक्निक परिसर में आयोजित माहेश्वरी महाकुंभ एवं ग्लोबल एक्सपो में शिरकत कर सकते है। अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा के सभापति संदीप काबरा के अनुसार गृहमन्त्री ने महाकुंभ में शामिल होने की सैद्धांतिक स्वीकृति दी है, हालांकि प्रशासन की ओर से अभी अधिकृत कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।

