Movie prime

 बिड़ला सभागार में होने वाले इस सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी भी आयेंगे

 

RNE Network.

राष्ट्रीय लोकदल स्थानीय निकाय व पंचायत चुनाव को देखते हुए राजस्थान में फिर से सक्रिय हो रहा है। लोकदल केंद्र में एनडीए सरकार का हिस्सा है मगर राजस्थान में भाजपा व लोकदल अलग अलग है। हालांकि लोकदल के एक विधायक सुभाष गर्ग भरतपुर से जीते हुए है, मगर उनकी व सरकार की कभी बनी नहीं। वे सरकार पर हमलावर ही रहते है और सरकार उनके खिलाफ ही रहती है।
 

राष्ट्रीय लोकदल का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन 11 जुलाई को बिड़ला सभागार में होगा। इसमें केंद्रीय मंत्री व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी शामिल होंगे। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अवाना ने यह जानकारी दी।
 

अवाना पिछली सरकार के समय देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष रहे। उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने अति पिछड़ा वर्ग को पांच प्रतिशत आरक्षण दिया, लेकिन उस समय भी इस मामले में कई कमियां रही।