केंद्रीय मंत्री मांझी बोले, सब एमपी - एमएलए कमीशन लेते है, विकास कोष से कमीशन लेने की बात, मंत्री ने खुलेआम कहा
Dec 22, 2025, 09:06 IST
RNE Network.
बिहार की पार्टी हम के सांसद व केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी का गयाजी दिया एक विवादित बयान खूब वायरल हो रहा है। इस बयान में एमपी व एमएलए के विकास कोष पर उन्होंने बोला है।
केंद्रीय मंत्री मांझी ने रविवार को कहा कि विकास कोष में से सभी एमपी - एमएलए कमीशन लेते है, एमपी को 5 करोड़ मिलता है तो 10 प्रतिशत कमीशन का पैसा 50 लाख रुपये होता है जो कम नहीं। हमने कई बार पार्टी को कमीशन का पैसा दिया है।
मांझी ने गया में हम पार्टी के विधायकों के सम्मान समारोह में यह विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि पार्टी के नेता ऐसा नहीं कर पा रहे है तो अध्यक्ष की गलती है। यदि कोई 10 प्रतिशत नहीं देता तो 5 प्रतिशत लीजिए, हम कर सकते है।

