Movie prime

Central Minister Virendra khatik ने घर-ऑफिस में लिखवाया "पैर छूने वालों का नहीं होगा काम"

 
RNE Network, Madhya Pradesh. विधायक, सांसद या मंत्री बनने वाले आदमी की राजनीतिक इज्जत इतनी बढ़ती है कि बड़ी तादाद में लोग उनके पैर छूकर खुद को धन्य मानते हैं और सम्मान प्रकट करते हैं। लोगों को कदमों में झुकते देख नेता का सीना भी चौड़ा हो जाता है। इससे हटकर एक केन्द्रीय मंत्री ऐसे भी हैं जिन्होंने फरमान जारी किया है "पैर पड़ना सख्त मना है"। इसके साथ ही लिखा है "जिसने पैर छुए उसके काम की सुनवाई नहीं की जाएगी।" मंत्री ने बकायदा ये नोटिस अपने घर और ऑफिस में लगाए हैं। Central Minister Virendra khatik ने घर-ऑफिस में लिखवाया "पैर छूने वालों का नहीं होगा काम" जानिये कौन मंत्री, कहां से हैं सांसद : दरअसल मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से सांसद और मोदी मंत्रिमंडल के सदस्य डॉ वीरेंद्र खटीक ने अपने ऑफिस के बाहर दो नोटिस लगवाए हैं। इनमें से एक पर लिखा है "पैर पड़ना सख्त मना है" और दूसरे पर "जिसने पैर छुए उसके काम की सुनवाई नहीं की जाएगी" लिखा गया है। इसकी वजह है है कि मंत्री खटीक अपने समर्थकों की ओर से पैर पड़ने पर खासे नाराज है। वे ऐसा नहीं करने के लिए बार-बार कहते रहे हैं लेकिन कार्यकर्ता मान नहीं रहे थे। ऐसे में उन्होने ये नोटिस चस्पा करवा दिये। Central Minister Virendra khatik ने घर-ऑफिस में लिखवाया "पैर छूने वालों का नहीं होगा काम" Central Minister Virendra khatik ने घर-ऑफिस में लिखवाया "पैर छूने वालों का नहीं होगा काम" पाँचवीं बार सांसद, तीसरी बार मंत्री : डॉ वीरेंद्र खटीक 1996 में पहली बार सागर लोकसभा सीट से सांसद बने थे। इसके बाद 2009, 2014, 2019 और 2024 में टीकमगढ़ सीट से सांसद बने। साल 2017 में खटीक मोदी सरकार में राज्यमंत्री बने थे। दूसरी बार उन्हें 2019 में कैबिनेट मंत्री बनाया गया। साल 2024 में फिर से उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रिमंडल में शामिल कर कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी सौंपी है। Central Minister Virendra khatik ने घर-ऑफिस में लिखवाया "पैर छूने वालों का नहीं होगा काम" Central Minister Virendra khatik ने घर-ऑफिस में लिखवाया "पैर छूने वालों का नहीं होगा काम" Central Minister Virendra khatik ने घर-ऑफिस में लिखवाया "पैर छूने वालों का नहीं होगा काम" Central Minister Virendra khatik ने घर-ऑफिस में लिखवाया "पैर छूने वालों का नहीं होगा काम"