Movie prime

टीएमसी को बंगाल में झटका, मौसम नूर कांग्रेस में आयी, राज्यसभा सांसद ने विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी बदली

 

RNE Network.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दल मैदान में उतर आए है और अभी से सबने अपनी राजनीतिक बिसात बिछानी आरम्भ कर दी है। राजनीतिक दलबदल का सिलसिला भी राज्य में आरम्भ हो गया है।

विधानसभा चुनाव की तैयारी में लगी ममता बनर्जी की टीएमसी को बड़ा झटका लगा है। टीएमसी की राज्यसभा सदस्य व अच्छी वक्ता मौसम नूर ने पार्टी से त्यागपत्र दे दिया है और उन्होंने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कर ली है। उनको जयराम रमेश की उपस्थिति में पार्टी में शामिल किया गया।
ad211

कांग्रेस में आने के बाद नूर ने कहा कि हमने अपनी राजनीति अब्दुल गनी खान चौधरी की अगुवाई में शुरू की थी। मैं टीएमसी में चली गयी, जिन्होंने मुझे राज्यसभा में भी भेजा। मगर परिवार मेरे इस निर्णय से सहमत नहीं था। तब मैं वापस कांग्रेस में आई हूं।

FROM AROUND THE WEB