वसुंधरा राजे ने हेमामालिनी से भेंट कर धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि, धर्मेंद्र को सरल स्वभाव का बेहतरीन इंसान बताया
Dec 13, 2025, 08:43 IST
RNE Network.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे ने नई दिल्ली स्थित भाजपा सांसद व फिल्म अभिनेत्री हेमामालिनी से उनके निवास पर मुलाकात की। उनके पति, पूर्व सांसद व फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया।
राजे ने श्रद्धांजलि अर्पित की और कहा कि धर्मेंद्र का सरल स्वभाव था और वे जनसेवा के प्रति समर्पित थे। विदित रहे कि जब वसुंधरा राजे राज्य की मुख्यमंत्री थी तभी उन्होंने धर्मेंद्र को बीकानेर संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार के रूप में उतारा था और वे विजयी हुए थे।

